अंजनी बोले, अच्छे कार्य में मिलना चाहिए सम्मान
धानापुर। 6 अगस्त धानापुर क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी चिंतक व जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने बीते दिनों बदमाशों से मुठभेड़ में घायल सिपाही को अंगवस्त्रम भेंट करने के साथ ही माल्यार्पण कर सम्मानित किया। साथ ही थाने में ड्यूटी पर तैनात एसआई मुहम्मद सलीम एसआई मनेस कुमार दूबे, हेडकांस्टेबल राकेश यादव कांस्टेबल आशीष कुमार का भी सम्मान किया।
बताते चलें अंजनी सिंह भी भारतीय थल सेना सेना पुलिस कोर से रिटायर्ड हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों पर कोई भी आरोप लगा देता है, लेकिन पुलिस का जवान भी एक इंसान है जिन पर समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कानून-व्यवस्था को बनाए रखने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है, जिसका निर्वहन वे अपने घर-परिवार को छोड़कर पूरी निष्ठा के साथ करते हैं। ऐसे में अच्छा काम व आचरण वाले पुलिस वालों को सम्मान मिलना चाहिए। पुलिस के हर अच्छे कार्यों की तारीफ करने पर पुलिस बल को सम्मान देना भी निहायत ही जरूरी है। इससे पुलिस का मनोबल बढ़ेगा और बेहतर ढंग से अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे। कहा कि रूपेश दूबे को सम्मानित होते देख नए सिपाहियों में बेहतर करने की ललक बढ़ेगी। इस अवसर पर सदानंद खरवार, सुंदर बिंद, बबलू यादव, जयप्रकाश सिंह, राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।