चंदौली।पीडीडीयूनगर अग्नीपथ योजना को लेकर बिहार में चल रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया है जिसके कारण डीडीयू से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को जहां-तहां खड़ी कर दी गई है। अप व डाउन की दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीडीयू जंक्शन पर अतिरिक्त फोर्स डीडीयू जंक्शन पर लगाए हैं एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल सीओ सदर जीआरपी आरपीएफ सहित कई थानों की फोर्स डीडीयू जंक्शन पर मौजूद है।
पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस संबंध में चंदौली जिले में जितने भी रेलवे स्टेशन है सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन महत्वपूर्ण स्टेशन जहां हमारे द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जायजा लिया गया इसके साथ ही जीआरपी व आरपीएफ से इस संबंध में बात की गई। इसके अलावा स्टेशन पर जिला पुलिस, क्यूआरटी एवं एआरटी को भी लगाया गया है। जिससे कोई भी कानून व्यवस्था को भंग न कर सके। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी सीसीटीवी कंट्रोल रूम से हमारी फोर्स स्टेशन परिसर में निगरानी बनाए हुए हैं। दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अभ्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि आपकी जो भी मांग है संवैधानिक तरीके से पत्रक जिलाधिकारी या या मुझे दे मैं उसे उचित माध्यम से सही जगह पर ज्ञापन को पहुंचाया जाएगा। इस दौरान जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार,मुगलसराय कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी, मनोज कुमार यादव पीएसी बल आदि लोग उपस्थित रहे।
12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया
अप की तरफ जाने वाली
12312 कालका मेल
22307 जोधपुर एक्सप्रेस
12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस
13009 दून एक्सप्रेस
13005 पंजाब मेल
12323 विभूति एक्सप्रेस
22323 शब्दभेदी एक्सप्रेस
13413 फरक्का एक्सप्रेस
12321 मुंबई मेल
12487 सीमांचल एक्सप्रेस
22563 उधना अंत्योदय एक्सप्रेस
12397 महाबोधि एक्सप्रेस
12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
15658 ब्रह्मपुत्र मेल
डाउन की तरफ जाने वाली
12741 वास्कोडिगामा पटना एक्सप्रेस
12818 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
12372 बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस
12326 भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस लल
14038 सिलचर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
20802 मगध एक्सप्रेस
12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस
15657 ब्रह्मपुत्र मेल
13006 पंजाब मेल
13010 दून एक्सप्रेस