चंदौली। अपनी जनता पार्टी ने सोमवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बिछिया धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट पहुंच कर मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। चेताया कि जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पार्टी बड़े आंदोलन को बाध्य होगी।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में अराजकता अपने चरम पर है। प्रदेश व देश में दलितों आदिवासियों व अल्पसंख्यकों पर जुल्म किया जा रहा है। पूरे देश में भाजपा शासित जंगल राज बन गया हैं। वही उत्तर प्रदेश गुंडों माफियाओं आपराधियों का चारागाह बन गया है, जहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से उपस्थित हो चुकी है। उन्होंने मांग किया कि एससी एसटी और ओबीसी मुस्लिम समाज के नौजवानों की नित्य प्रति हो रही हत्याओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। साथ ही एससी एसटी ओबीसी समाज की बहन बेटियों के साथ हो रहे गैंगरेप बलात्कार दुराचार जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी रोकथाम एवं संबंध अपराधियों को तत्काल गिरफ्तारी कर उनको कड़ी सजा दिया जाए। इसके अलावा एससी एसटी ओबीसी समाज के नौजवानों की हत्या वह बहन बेटियों के साथ हो रहे गैंगरेप बलात्कार हत्या जैसे संगीत अपराधों में शिथिलता या लीपापोती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। और एससी एसटी ओबीसी एवं मुस्लिम समाज व जाति धर्म के आधार पर हो रहे भेदभाव पर पूर्ण कार्रवाई करते हुए तत्काल रोक लगाई जाए। इसके साथ न्यायाधीश पर जूता फेंकने जैसे घिनौनी हरकत करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर कारवाई किया जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार मौर्या, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा इंदु मेहता, चंद्रशेखर मौर्य, मृत्युंजय, हनुमान मौर्य, हरिलाल मौर्य, राम ललित सिंह, पारस नाथ मौर्या, सुदर्शन कुशवाहा, कंचन रानी वर्मा, सीमा, कमल राव, अनु कुमार, विजय नारायण मौर्या, आदि मौजूद रहे।

