चंदौली। नवागत एसपी आदित्य लांग्घे ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय चंदौली पहुंचकर कार्यभार संभाला। इसके साथ ही मीडिया से रूबरू होकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर चंदौली पुलिस की पैनी नजर होगी और समय-समय पर इनकी नकेल कसी जाएगी, ताकि जनपद में कानून-व्यवस्था बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि पेशेवर अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही होगी। इसके अलावा फरियादियों को न्याय दिलाना भी प्राथमिकता में होगा। बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने कार्यालयों में मौजूद रहकर आम जनता की फरियाद को सुनेंगे और उसे समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्तर से मामलों को बिना वजह लंबित करने की शिकायत या सूचना मिलती है तो संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जनपद में अपराधियों के भय को दूर करने के लिए पुलिस व्यापक गश्त करेगी। इसके अतिरिक्त जनपद की सीमा के अंदर शराब तस्करी, पशु तस्करी समेत अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं व मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की नजर चौबीसों घंटे रहेगी। कहा कि जनपद की यातायात व्यवस्था बेहतर हो। इसके लिए प्रभावी रूप से कार्य किया जाएगा। विदित हो कि एसपी आदित्य लांग्घे आगरा जीआरपी के पद पर तैनात थे और स्थानान्तरण के बाद चंदौली एसपी के रूप में उन्होंने नए दायित्व को गुरुवार को संभाला। इस अवसर पर एएसपी विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।