35.5 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे पुलिस-प्रशासन, सावन माह के मद्देनजर डीएम ने की शांति समिति की बैठक

- Advertisement -


चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर की उपस्थिति में पुलिस लाइन चंदौली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान श्रावण माह के त्यौहार को आपस में मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई है।  
इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने मीटिंग में मौजूद समस्त गणमान्य व्यक्तियों से अपने आस-पास असामाजिक तत्वों व होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर रखने तथा उसके बारे में अधिकारियों को सूचित करने की बात कहीं। डीजे की ऊंचाई व लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित रहे तथा किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक गाना नहीं चलाये जाये, जिससे किसी व्यक्ति या किसी धर्म को आपत्ति हो। साथ ही हाइवे, शिवालय, मन्दिरों व रेलवे लाइन के आस पास आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग कराने करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। कहा कि कावडियों के विश्राम के लिए रास्ते में पड़ने वाले सभी पेट्रोल पम्प व कार्यदायी संस्थाओं को सूचित कर दें, जिससे वे अपने यहां साफ सफाई व पीने के लिए पानी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा बताया कि सभी मन्दिरों पर पर्याप्त महिला व पुरूष पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगायी जायेगी। मन्दिरों/शिवालयों के आस पास सादे में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी, जिससे मन्दिरों परिसर के आस-पास किसी भी असमाजिक तत्व द्वारा किसी प्रकार की घटना को अंजाम ना दिया जा सके। साथ ही समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को संयुक्त रूप से कावड़ियों के रास्ते में पड़ने वाले जर्जर विद्युत तारों, रास्ते की साफ सफाई व रास्ते में पीने वाले पानी की व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण कर सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। कावडियों के रास्तों में पड़ने वाले मीट मुर्गा की दुकाने बंद रहेगी। कहा कि यदि किसी व्यक्ति की संलिप्तता भ्रामक खबर को फैलाने के लिए पायी जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, उपजिलाधिकारी चकिया, उपजिलाधिकारी नौगढ़ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights