चंदौली। चिकित्सकों ने बुधवार की शाम को जिला मुख्यालय पर बैठक करके निर्णय लिया। वही पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि मुगलसराय के आयुष हास्पिटल के संचालक डा. एके सिंह के छवि को घूमिल करने के आरोपी के खिलाफ क्रिमिनल और सिविल केस दर्ज कराया जाएगा। इसमें मानहानि और अन्य चीजों का आरोप लगाया जाएगा।
इस दौरान चिकित्सकों के संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. शैलेश कुमार राय ने बताया कि 23 अगस्त को बिहार के कैमूर जिले के एक मरीज को बेहोशी की हालत में परिजनों के की ओर से मुगलसराय के हास्पिटल में भर्ती कराया गया। सुबह तक मरीज की हालत में सुधार नहीं होने पर मरीज के परिजनों को रेफर कराकर ले जाने को कहा गया। परन्तु मरीज के परिजन अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देकर रेफर नहीं कराया। उक्त मरीज की चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज चलता रहा एवं मरीज को वेन्टीलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन अथक प्रयास के बाद भी 25 अगस्त की शाम को मरीज की मृत्यु हो गयी। इस मामले में परिजनों के द्वारा पुलिस से कोई शिकायत नहीं कराया गया और बगैर पोस्टमार्टम कराए शव को बिहार राज्य लेकर रवाना हो गए। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा हैं। ऐसे में संगठन उक्त युवक के खिलाफ मानहानि और अन्य मामलों में कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकारियों से मांग किया जाएगा। इस दौरान डा. ओपी सिंह, डा. एके सिंह, डा. आनंद तिवारी, डा. शैलेश श्रीवास्तव, डा. एसके शर्मा, डॉक्टर कपिंद्र सिंह, डा. दिनेश सिंह उपस्थित रहे।