Young Writer, चंदौली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एवं सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय गुरुवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई और भाजपा को जन-जन की पार्टी कराया दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आम आदमी की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया। उनके जीवन स्तर में बड़ा बदलाव लाया। विकासपरक व कल्याणकारी योजनाएं लाकर आम आदमी को आर्थिक संबल प्रदान करने का काम भाजपा सरकार ने किया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन का जिक्र किया। साथ ही यह बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी की कितनी फिक्र करते हैं। डा. महेंद्रनाथ भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों से रूबरू थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार ने राजनीति में विश्वनीयता को कायम किया है। पहले की सरकारों में करनी और कथनी में बहुत अंतर था, लेकिन भाजपा सरकार ने जो वादा किया है। उसे पूरा करके दिखाया है। सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। कहा कि 130 करोड़ की आबादी के बीच 35 करोड़ लोगों का जनधन में खाता है। स्वच्छ भारत योजना में शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों के आवास का सपना पूरा हुआ। वहीं आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीबों जरूरतमंदों को पांच लाख तक का इलाज की सुविधा देकर बड़ी मदद पहुंचायी है। इसके अलावा गरीबों को राशन उपलब्ध कराने का काम किया गया है। कहा कि किसानों की समृद्धि देश की समृद्धि है। इसलिए किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि में धनराशि भेजने का काम किया है। केंद्र सरकार ने 101 करोड़ की 60 छोटी परियोजनाओं को पूरा करने का काम किया जा रहा है। चंदौली में 2.74 करोड़ की मेडिकल कालेज निर्मित किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने गरीबों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 15 एम्स के निर्माण कार्य कराया है। इसमें नौ का कार्य पूर्ण हो चुका है। आठ साल में 12 लाख से ज्यादा डॉक्टर बढ़े हैं। साथ ही 170 नए मेडिकल कालेज बनाये जा रहे हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा किया। इस मौके पर जिला प्रभारी मीना चौबे, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विधायक कैलाश आचार्य, रमेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय, शिवराज सिंह, राणा प्रताप सिंह, उमाशंकर सिंह, सुजीत जायसवाल जितेंद्र पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।