Young Writer, चंदौली। इंडियन बैंक के लाकरधारी बुधवार को पुलिस लाइन में एएसपी चीरंजीवी मुखर्जी से मिले। इस दौरान लाकरधारियों ने अपने नुकसान की जानकारी देते हुए एएसपी ने तत्काल मामले का खुलासा किए जाने का आग्रह किया। बताया कि उनकी पैतृक पूंजी चोर चुरा ले गए, जिन्हें हम सभी ने सुरक्षा के लिहाज से बैंक के लाकर में रखा था। इस दौरान कुछ लाकरधारियों ने बैंक कर्मियों की मिलीभगत की भी आशंका जाहिर की।
इस दौरान लाकरधारियों ने बताया कि बैंक में चोरी होने और लाकर तोड़े जाने की सूचना उन्हें बैंक द्वारा नहीं दी गयी। समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों से जब हम सभी को पता चला तो हम भागे-भागे बैंक शाखा पहुंचे, जहां हम सभी को अपने लाकर देखने से रोका गया। अगले दिन किसी तरह हम लाकर तक जाने दिया गया। फिलहाल इंडियन बैंक के कर्मचारियों का रवैया सहयोगात्मक नहीं है, जिससे हम सभी की नींद उड़ी हुई है। कहा कि यदि जल्द मामले का खुलासा नहीं हुआ और चोरी गए आभूषण व कीमती सामान नहीं मिले तो कई लाकरधारियों को बड़ा नुकसान होगा। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने लाकरधारियों को भरोसा दिया कि प्रकरण के खुलासे में चंदौली की गई टीमें सक्रिय है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। एएसपी से मुलाकात करके लौटे लाकरधारियों ने पुलिस कार्यवाही के प्रति संतुष्टि जाहिर की। कहा कि अब सबकुछ पुलिस महकमे के भरोसे है। इस अवसर पर आनंद प्रकाश तिवारी, सुदर्शन सिंह, विनोद कुमार, रेखा सिंह आदि उपस्थित रहे।