पूर्वांचल डेस्क मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा गांव से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहा पुआल में आग लगने से तीन सगे भाई-बहनों की जलकर मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गयाबताते हैं कि पचोखरा गांव निवासी जितेंद्र की पुत्री रानी 3 वर्ष हर्षिता 5 वर्ष सुनैना 7 वर्ष और एक पुत्र पुआल के ढेर के पास ही खेल रहे थे। इसी दौरान किसी कारण से पुआल में आग लग गई। और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इससे तीनों को भागने का मौका नहीं मिला। और आग की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज के दौरान तीनो को मृत घोषित कर दिया। वही तीन बच्चों के मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुला हाल है।