Young Writer, चंदौली। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत PNB मंडल कार्यालय (Punjab National Bank) वाराणसी व चंदौली इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त को पौधरोपण कार्यक्रम पुरवा गांव में आयोजित किया गया। इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर रोपित किया। साथ ही ग्रामीणों को रोपे गए पौध के संरक्षण व सुरक्षा का संकल्प भी दिया।

इस दौरान मंडल प्रमुख प्रभाष चंद लाल ने कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। जिस तरह से वन क्षेत्र घट रहा है उससे वातावरण में कमी के साथ ही कई दैवीय आपदाओं का सामना आज हम सभी कर रहे हैं। कहा कि नियमित बरसात, मृदा क्षरण को रोकने व पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पौधरोपण व उनका संरक्षण बहुत जरूरी है। समाज के सभी वर्ग को अपने इस नैतिक दायित्व के प्रति गंभीरता दिखाने की जरूरत है। बैंक के अधिकारियों द्वारा विद्यालय परिसर में सैकड़ों पेड़ लगाया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी पौधरोपण के प्रति उत्सुक नजर आए और उन्होंने रोपित किए गए पौधों के नियमित देखभाल का भरोसा भी दिया। इस मौके पर मंडल प्रमुख प्रभाष चंद्र लाल, उप मंडल प्रमुख बृजलाल गुप्ता, चंदौली शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक सुधीर सिंह, ग्रामवासी सज्जन वृंद, देवेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, झन्मेजय सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, अंजनी सिंह, दीना पासवान, अभिनंदन, अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे। मंडल कार्यालय की ओर से प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को जलपान भी वितरित किया गया।