चंदौली। एकमुश्त समाधान योजना को लेकर एमडी शंभु कुमार ने चंदौली सब स्टेशन का निरीक्षण किया साथ ही बिजली अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ दिलाने के लिए जागरूक कर पंजीयन कराए। बताया कि शासन के निर्देश पर एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है। जिसमे बिजली बकाएदार उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों में छूट में अधिकतम लाभ का समय रहते अधिक फायदा लिया जाए।
अधिशासी अभियंता आशीष कुमार सिंह ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना का लाभ देने के लिए बकाएदार उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन भी कराया जा रहा हैं। जिससे बकाएदार छूट का लाभ लेकर बकाए की अदायगी कर सकें। इसके बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिजली बिल जमा नही करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिलाने के लिए जगह-जगह कैम्प लगाया जा रहा हैं। जिसमें उपभोक्ता अधिक संख्या में पहुचकर योजना का लाभ ले सकें।

