34.6 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

एसपी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ

- Advertisement -

चंदौली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  के 153वीं जयंती के अवसर पर रविवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन ध्वजारोहण किया।इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण करते हुए सलामी दी। वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र तथा उनके द्वारा दिखाये गये सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने, उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। वहीं उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने एवं सत्यनिष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अंगवस्त्र वितरित कर सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक कहा कि हमें स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाना होगा जो घर,आंगन तक ही सीमित न रहकर हमारे मन व कर्म मे भी हो। गरीब व असहाय लोगों के प्रति उदारता एवं सहानुभूति के साथ उनका आदर सत्कार करें। ईश्वर नें हम सबको यह अवसर दिया है कि हम सब ऐसे सभी लोगों की सेवा कर सकें, यह वर्दी हम सबकी शान है और सदैव इसकी गरिमा को बरकरार रखना हम सबका प्रथम कर्तव्य है। हमें अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से प्रत्येक व्यक्ति की सहायता व सहयोग करना है। ऐसे महान व्यक्तित्व का सपना तभी पूर्ण होगा जब हम सब शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर चलेंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights