धानापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नौली गांव में शुक्रवार की सुबह कच्चे मकान का दीवार भरभराकर ढह गया, जिससे दीवार के मलबे में एक ही परिवार के पांच लोग दब गए और घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र (28 वर्ष) अपनी मां राजदेई (60 वर्ष) और तीन बच्चों पुत्र शुभम (12 वर्ष), पुत्री नेहा (11 वर्ष), और दिव्य (4 वर्ष) के साथ घर में सो रहा था। खराब मौसम के कारण भोर में अचानक मिट्टी की दीवार तेज आवाज़ के साथ गिर गई, जिससे सभी लोग मलबे के नीचे दब गए। परिवार के लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने शैलेन्द्र और उनकी माँ राजदेई की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अन्य तीनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर खंड विकास अधिकारी विजय कुमार, नौली गांव पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि राजदेई के नाम से प्रधानमंत्री आवास मंजूर होकर बन चुका है, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि घायल शैलेन्द्र के नाम से भी आवास देने की प्रक्रिया चल रही है।