सोशल मीडिया पर असलहा लहराने वाले को धीना पुलिस ने दबोचा
Young Writer, चंदौली। जिस उम्र में युवाओं के हाथ में कलम होनी चाहिए, वो आज कट्टा लहरा रहे हैं। जिनके आदर्श कलाम होने चाहिए आज उनके आदर्श गुंडे माफिया हो रहे हैं। उनके सिर माफियागिरी इस कदर सिर चढ़कर बोल रही है कि युवा अपने नाम के आगे अपराधी लगाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। लेकिन इन दिनों जनपद पुलिस ऐसे कट्टाबाज व अपराधियों को आदर्श मानने वाले युवाओं को उनकी सही जगह दिखा रही है। इन पर नकेल कसने की कयावद सकलडीहा क्षेत्राधिकारी अनिरूद्ध सिंह की सक्रियता व निगरानी पर हो रही है। एक पखवारे के अंदर सोशल मीडिया पर असलहा लहराने और अपराध के लिए ललकारने वाले दो छुट भइए अपराधी सलाहों के पीछे चले गए।


सकलडीहा सीओ दफ्तर में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी अनिरूद्ध सिंह ने सोशल मीडिया पर गत दिनों अवैध असलहे के साथ फोटो डालने वाले युवक जिगना निवासी विशाल यादव की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धीना पुलिस द्वारा द्वारा मंगलवार को क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों के वाहन की जांच की जा रही थी। तभी सीयूजी नंबर पर सोशल मीडिया सेल चंदौली द्वारा वीडियो फुटेज भेजा गया, जिसमें एक युवक अवैध असलहे को लहराते हुए दिखाई दे रहा था। उक्त वीडियो की जांच के क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि उक्त युवक मनबढ़ किस्म का है और इसका तीन चार लड़कों का एक गैंग है। ये सभी मिलकर चोरी व तस्करी का कार्य भी चोरी छिपे करते रहते हैं। सूचना पर पुलिस ने चोरी की बाइक पर बैठे दो अभियुक्तों को जिनके पास नाजायज गांजा व असलहा के साथ जिगना गेट के पास पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की जामातलाशी में दोनों के पास एक-एक तमंचा बोर व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही झोले में गांजा लगभग 2.4 बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह अपने दोस्त पिन्टू निषाद के साथ मिलकर हमलोग रोजमर्रा के अपने खर्चों को पूरा करने के लिये कभी-कभी चोरी व तस्करी जैसे कृत्य को अंजाम देते थे। साथ बी बाइक को सुसुवाही लंका से चुराने की बात कही। पुलिस ने बताया कि युवकों ंने रंगदारी मांगने का जिक्र किया, जिसकी जांच की जा रही है।