चंदौली। जिला कांग्रेस कमेटी चंदौली की बैठक चंद्रा त्रिपाठी कॉंग्रेस भवन में ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कांशी राम का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। साथ ही संगठन सृजन, वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि कांशी राम ने अपना पूरा जीवन समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े दलित, पिछड़ों, शोषित वंचित लोगों के अंदर राजनीतिक चेतना का संचार किया कॉंग्रेस पार्टी ने हमेसा ऐसे महापुरुषों का सम्मान किया है। देश व प्रदेश में एक जन विरोधी सरकार चाल रही है,चंदौली के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ से लोगों को काफ़ी नुकसान हुआ है, लेकिन विगत वर्षों में किसानों के प्रति सरकार का रवैया देखा जाय तो डबल इंजन की सरकार वाले सिवाय फ़ोटो शूट कराने के किसानों की कोई मदत नहीं किये हैं। आज भाजपा सरकार, घटी जीएसटी दर के फ़ायदे गिना रही है तो आम जनता पूछ रही है कि तब बढ़ाया क्यों था? जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि जनपद- चंदौली में कांग्रेस संगठन मजबूती से उभर रहा है। चंदौली कांग्रेस जनपद में अपने संगठन व नीतियों के बूते आगामी पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव में मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराएगी। बताया कि चंदौली कांग्रेस वोट चोरी के विरुद्ध लोगों से एक लाख हस्ताक्षर कराकर राष्ट्रपति को भेजेगी। उक्त कार्यक्रम में रजनीकांत पांडेय, गंगा प्रसाद, राजेंद्र गौतम, दयाराम पटेल, मुनीर खान, नवीन पाण्डेय, अरविन्द पांडेय, नेहाल अख्तर बाबू, दिलीप यादव, राजकिशोर सिंह, पंकज तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन शिवेंद्र मिश्रा ने किया।