सचिव, रोजगार व तकनीकी सहायकों के साथ समीक्षा करती बीडीओ राम्या आर।
सकलडीहा। बीडीओ राम्या आर बुधवार को विकास कार्य को गति देने के लिये सचिव, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक और समस्त एडीओ के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान एक सप्ताह के अंदर पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने का सख्त हिदायत दिया। चेताया कि मनरेगा कार्य में लापरवाही होने पर टीए और रोजगार सेवकों को टर्मिनेट कर दिया जायेगा। बीडीओ के तेवर देख कर्मचारियों में खलबली मच गया।
सभी गांव में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण होना है। डेढ़ दर्जन पंचायत भवन अधूरा है। कई गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी अधूरा है। जिसपर सचिवों को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। वर्ष 2018-20 में बने आगनबाड़ी को विभाग को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। चेताया कि कार्य में शिथिलता या खानापूर्ति होने पर सम्बन्धित कर्मचारी को टर्मिनेट कर दिया जायेगा। वही डीसी मनरेगा ने ठेकेदारों की मनमानी पर अंकूश लगाने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, आलोक पांडेय, अभिषेक सिंह, सचिव राम सिंह, पवन दूबे, सुभाष चंन्द्र भारती, जितेन्द्र यादव, अरविंद गौतम, शशिकांत, महेन्द्र यादव, दुर्गेश सिंह मौजूद रहे।