चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला नहर के समीप शुक्रवार की रात एक कार के शोरूम में घुसकर बेखौफ चोरों ने काउंटर में रखें ₹44000 नगदी पर हाथ साफ कर दिया। उक्त चोरी की घटना सीसीटीवी में कमरे में कैद है।
शुक्रवार की शाम शोरूम के संचालक व कर्मी काम निबटाने के बाद अपने घर चले गए। मौका पाकर रात करीब सवा 9 बजे के लगभग चोर पीछे के दरवाजे से शोरूम में प्रवेश कर गया। शोरूम के कई स्थानों को खंगालने के बाद जब उसे कुछ नहीं मिला तो काउंटर में रखा ₹44 हजार रुपए लेकर चलता बना। घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद है। स्थानीय लोगों का कहना रहा की जनपद में चोरी की बाढ़ सी आ गई है। आए दिन हो रही चोरी घटनाओं ने आमजन को भयभीत कर दिया है। इस बाबत सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में नही हैं। पीड़ित द्वारा कोई तहरीर नही मिली हैं।

