चंदौली।मुख्यलय स्थित एक लान में इफको क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। विदाई समारोह में एग्री जंक्शन व एआईएफएफडीसी के कर्मचारियों ने उनको माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देखर विदाई दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में केंद्र संचालकों के साथ क्षेत्रीय किसानों का भरपूर सहयोग मिला। जिले में किसानों द्वारा अच्छी खेती किया जाता है इससे खाद की बिक्री में वृद्धि होती है। किसानों द्वारा काले चावल की खेती अति सराहनीय है। इससे किसानों के साथ साथ देश का भी नाम रौशन होगा। काले चावल को लेकर जिले के किसानों की तारीफ खुद प्रधानमंत्री कर चुके हैं। उन्होंने केंद्र संचालकों से कहा कि इफको खाद के साथ साथ कीटनाशक दवा व खतपतवार की दवाओं में वृद्धि करे इससे किसानों के खेतों में अच्छी पैदावार हो। इस दौरान जामवंत शर्मा,अवधेश कुमार,शैलेंद्र कुमार पांडे, प्रदीप सिंह,विजय जायसवाल, अजित सिंह,रवि प्रकाश,पवन संतोष,अखिलेश, वचपति पांडेय, कार्यक्रम का संचालन मयंक सिंह ने किया।