29.9 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

किराए के पैसों के लिए कर दी आटो चालक की हत्या,पुलिस द्वारा पकड़े गए चार आरोपियों में शामिल हैं दो बाल अपचारी

- Advertisement -


चंदौली। चकिया पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के भटवारा कला में हुई आटो चालक की हत्या के मामले का बुधवार को खुलासा किया। पुलिस हत्या को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को बैरी बाजार के बाहर शेरवा जाने वाले मार्ग से दबोच लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए चार हत्यारोपियों में दो बाल अपचारी हैं, जिन्हें गिरफ्त में लेकर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। उक्त प्रकरण का खुलासा बुधवार को पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में किया।
उन्होंने बताया कि बीते 19 मई को थाना चकिया अंतर्गत भटवारा कला में आटो चालक के शव बरामद किया गया, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों से विवाद पर चालक के हत्या की पुष्टी होने पर चकिया थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस निरंतर प्रयासरत थी। इसी बीच 21 मई को पुलिस ने मामले में आरोपी अभियुक्त विजेन्द्र कुमार पुत्र रामलाल राम निवासी ग्राम टकटकपुर, उम्र करीब 19 वर्ष, पंकज कुमार पुत्र स्व0 रूपचन्द निवासी ग्राम टकटकपुर, उम्र 19 वर्ष व दो बाल अपचारियों को बैरी बाजार के बाहर शेरवा जाने वाले मार्ग से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 17 मई को नासिक से बनारस पहुंचे तथा मारूति नगर मे रूकेे। वहां काम की तलाश की, लेकिन काम नहीं मिलने पर लंका आटो स्टैंड सेे आटो पर बैठकर अदलहाट के लिए रवाना हुए। रामनगर किले के पास साहनी लस्सी की दुकान के सामने आटो चालक के भाई ने चालक को अदलहाट जाने से मना किया। फिर भी आटो चालक सवारियों को लेकर अदलहाट चल दिया। आरोपियों ने बताया कि उनके पास 150 रूपये था। बाल अपचारी ने अपने दोस्त विजेन्द्र पर फोन करके दो लड़को के साथ शेरवा आने के लिए बोला, लेकिन आटो चालक ने शेरवा से आगे जाने से मना कर दिया। इसी बात पर गाली गलौज तथा हाथापाई हो गयी। इसके बाद 100 रुपये का लालच देकर दुलहिया माता मंदिर के पास पहुंचे, जहां भाड़े के पैसे को लेकर विवाद हुआ और आरापियों ने आटो चालक के सिर पर सब्बल व पाइप से प्रहार कर हत्या कर दिया। इसके बाद हत्या में प्रयुक्त सब्बल व पाइप को टकटकपुर मे खलिहान मे बने भूसे की झोपडी मे छिपा दिये और आटो को लेकर नहर के किनारे छोड़कर चले गये। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, गिरीश चन्द्र राय, अवधेश यादव, जलभरत यादव, दीपचन्द्र गिरी, अरूण गिरी, प्रभात यादव, सोनम शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights