मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कटेसर गांव के निवासी वृद्ध की बुधवार की सुबह पड़ाव रामनगर मार्ग पर वाहन की चपेट में आने से की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पति पत्नी प्रयागराज कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे। वाराणसी से दोनाें ऑटो रिक्शा पर सवार होकर रामनगर आ रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। वहीं वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी झिंगुरी यादव (64) अपनी पत्नी रुक्मिणी यादव (59) के साथ मंगलवार की सुबह घर से प्रयागराज महाकुंभ संगम स्नान करने गए थे। स्नान कर बुधवार की सुबह वाराणसी पहुंचे। यहां से ऑटो रिक्शा पर सवार होकर घर के लिए चले थे। ऑटो रिक्शा पड़ाव -रामनगर मार्ग पर कटेसर गांव में एक लॉन के समीप पहुंचा था तभी ऑटो रिक्शा से गिर पड़ी। पत्नी को बचाने के लिए झिंगुरी भी कूद पड़ा। इसी बीच दूसरे तरफ से आने वाले वाहन ने कुचल दिया। इससे झिंगुरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जब तक लोग जुटते वाहन वहां से भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिता की मृत्यु की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया और बच्चो का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। झिंगुरी यादव के परिवार में तीन बेटियां विमला (28),मीरा (26), अनीता (22) और दो बेटे अशोक यादव (22), आकाश यादव (18) है। इसमें से बड़ी दो लड़कियां की शादी हो चुकी है। इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हुई है। मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह की नेतृत्व में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।