चंदौली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन व सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहले सोमवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ आकांक्षी जिले की बैठक में समीक्षा की। उन्होंने आकांक्षी जनपद में नीति आयोग द्वारा निर्धारित पैरामीटरों पर आधारित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बैठक में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास एवं अन्य प्रमुख विभागों की प्रगति की गहन जानकारी ली।
उन्होंने जनपद के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ बेहतर तरीके से काम करने का निर्देश दिया, जिससे जनपद को देश के विकसित जिलों की श्रेणी में लाया जा सके। उन्होंने देश के 112 आकांक्षी जिलों में चंदौली को नीति आयोग के इंडिकेटर पर 6वें पायदान पर आने पर प्रसन्नता जाहिर की। बैठक के अंत में केंद्रीय राज्यमंत्री को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने सभी अधिकारियों की तरफ से उनके सुझावों पर अमल में लाने का भरोसा दिलाया। बैठक में राज्यसभा सांसद साधना सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाईके राय, परियोजना अधिकारी के साथ ही विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना की रिपोर्ट पर कहा कि दुर्घटना के जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट अभी सामने आई है और ब्लैक बॉक्स मिल चुका है, जिससे जांच में तेजी आएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी जांच में बहुत कुछ बाकी है। पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना का असली कारण सामने आ पायेगा। उन्होंने महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र में कुछ संगठन और पार्टियां मराठी को लेकर विवाद कर रही हैं, लेकिन आज के समय में जितनी मराठी जरूरी है, उतनी ही हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं की भी आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से बच्चों के भविष्य को देखते हुए देश के लिए बहुभाषिक शिक्षा जरूरी है। जिला चिकित्सालय पंडित कमलापति त्रिपाठी का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की और ओपीडी, जन औषधि केंद्र, डॉयलसिस सेंटर और वार्ड का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।