उर्वरक बिक्री केंद्र जगदीशसराय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा सोमवार को उर्वरक बिक्री केंद्र बी पैक्स जगदीशसराय का औचक निरीक्षण किया गया। केंद्र पर पहुंच कर किसानों को दी जाने वाली उर्वरकों की जानकारी प्राप्त किया तथा जिन जिन किसानों को उर्वरक वितरित किए गए थे उन्होंने दूरभाष के माध्यम से क्रास चेकिंग की जिस पर बहुत सारी अनियमिताएं पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुवे सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता को मौके पर बुलाकर वहां लंबे अवधि से तैनात सचिव सुनिल तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिया। कहा कि जनपद के किसानों को कही भी किसी भी प्रकार की उर्वरक में कोई अनियमितता नहीं होनी चाहिए। यदि शिकायत प्राप्त हुई और जांच में शिकायत सही पाई जाती है तो आप लोग भी दंड के भागी होंगे। दंड से बचना है तो सभी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकना सुनिश्चित करे।