चंदौली। क्षेत्र के नोनार गांव में शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देश पर अपनी जनता पार्टी के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर डी.पी.गौतम ने कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति जोश भरा। साथ पार्टी को मजबूत बनाने का दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो से संवाद स्थापित करें और पार्टी के नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं, जिससे पार्टी को मजबूती प्रदान हो। साथ ही सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों को मजबूत करें, जिससे अपनी जनता पार्टी मजबूती के साथ खड़ी हो सके। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा इंदु मेहता, प्रदेश महासचिव रामलखन मौर्य, जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार मौर्य, रामललित मौर्य, हनुमान मौर्य, जिला चंद्रशेखर मौर्य, बलवंत मौर्य, आलोक मौर्य, कन्हैया लाल मौर्य, जयप्रकाश मौर्य, राकेश कुमार, आर्य अर्जुन, रामलाल मौर्य अंबिका प्रजापति आदि मौजूद रहे।

