7.3 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है:प्रधान सजाउद्दीन

- Advertisement -



शहाबगंज। क्षेत्र के इसरौलिया गाँव में शानदार कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान सजाउद्दीन ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है।खेल भी शिक्षा का एक अंग है। उन्होंने आगे कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है।उन्होंने खिलाड़ियों से अपील किया कि वे खेल को खेल की भावना से खेंले। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है। और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी किया। उद्घाटन मैच अमांव व सिकन्दरपुर गाँव के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर अमांव की टीम ने फील्डिंग का निर्णय लिया। आठ ओवर के मैच में सिकन्दरपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 56 रन बनाए जवाब में अमांव की टीम आठ ओवर में 35 रन ही बनाकर आल आउट हो गयी।मैन आफ द मैच समशाद को मिला। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से राजू बीडीसी, रिंकू यादव, मकबूल आलम, जियाउद्दीन, जियावारिस, शादिक, आसिफ़, आकिब, अफ़ज़ाल, महफूज़ आलम, रहीमुद्दीन तौफीक,शाकिब,राजू आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights