चंदौली। जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट की ओर से स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर ग्राम भदलपुरा में बच्चों के बीच राष्ट्रगान कोविड 19 का पालन करते हुए उनके बीच किया गया। जहां स्वतंत्र दिवस की धूम रही और लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। वही नगर स्थित सड़क किनारे रहने वाले गरीब परिवार में मिष्ठान का वितरण कर आजादी का उत्सव मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि आजादी हमें बड़ी शिद्दत और शहीदों की शहादत से मिली। आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है।इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी,सचिव प्रियंका व सदस्य प्रेम मौर्य,अंकित सिंह,दीपक मौर्य,रमेश मौर्य उपस्थित थे ।