चंदौली। डिस्क्ट्रिक डेमोक्रेटिक बार व सिविल बार एसोसिएशन बैठक बुधवार को सदर तहसील में संपन्न हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में पुलिस द्वारा वकीलो के ऊपर हुए लाठीचार्ज कर दुख जताया। और विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाई की मांग की
इस दौरान डिस्क्ट्रिक डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गाजियाबाद में जिला जज के निर्देश पर अधिवक्ताओं के उपर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज निंदनीय है। ऐसे पुलिसकर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। और उनको गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालना चाहिए। सिविल बार के अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी ने कहा की घायल अधिवक्ताओं को शासन द्वारा मुआवजा दिया जाए। जिससे घायल अधिवक्ताओं का बेहतर अस्पताल में इलाज़ हो सके। साथ ही जो भी पुलिसकर्मी मामले में दोषी है। उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।