Young Writer, चंदौली। सीएससी (CSC) की ओर से मंगलवार को विकास भवन से फसल बीमा बाइक रैली निकाली गयी, जिसे जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे व उपनिदेशक कृषि विजेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त बाइक रैली विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए मुगलसराय नगर तक गई।
इस दौरान जिला प्रबंधक रामभरोस ने बताया कि भारत किसानों का देश है जहां ग्रामीण आबादी आज भी कृषि पर आश्रित है। किसानों के हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का शुभारंभ किया। कहा कि यह योजना उन किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद करेगी, जो अपनी खेती के लिए ऋण लेते हैं। साथ ही खराब मौसम से उनकी रक्षा भी करेगी। बताया कि बीमा दावे के निपटान की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने की भी व्यवस्था है ताकि किसान फसल बीमा योजना के संबंध में किसी परेशानी का सामना न करें। यह योजना भारत के हर राज्य में संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू की जायेगी। कहा कि किसान अपने क्षेत्र स्थित किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर फसल बीमा योजना के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं। योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए सीएससी की ओर से निरंतर प्रयास किया जा रहा है।