सकलडीहा। रेलवे स्टेशन के समीप बढ़वलडीह गांव के मोड़ पर रविवार की शाम पांच बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसके कारण ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर मौत होगयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।

घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। माता पत्नी और बच्चों सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल रहा।सिरोहुपुर गांव निवासी हरिराम के दो पुत्र संदीप और सुनील उर्फ सोनी है। 28 वर्षीय सुनील भोजापुर एक बालू कारोबारी का ट्रैक्टर चालक है। शाम चार बजे करीब बालू उताकर शिवगढ़ गांव से लौट रहा था। बढ़वलडीहा गांव के समीप मोड़पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी। ट्रैक्टर चालक सुनील सीट के नीचे दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
करीब एक घंटे तक ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को किसी तरह बाहर निकालकर पीएम के लिये जिला अस्पताल भेजवाया। वही घटना की जानकारी होते ही परिवार में रोने पीटने की चित्कार होने लगा।