चंदौली नियामताबाद। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा चंदाइत में कई सालों से बंदर आतंक मचा रहे बंदरों का उत्पात दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे हो गए है कि बंदर अब तक कई महिला, पुरुष और बच्चों को काटकर घायल कर चुके हैं। जिससे लोग घरों की छतों पर भी जाने से डरने लगे हैं, लेकिन जिम्मेदार इन बंदरों को पकड़ने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो गांव में बंदरों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बच्चे और महिलाओं ने घरों की छतों पर जाना तक बंद कर दिया है। लोग अपने कपड़े भी छतों पर नहीं सुखा पाते हैं। यही नहीं अगर घरों के दरबाजे खुले रह जाए तो बंदर घर के अंदर रखे सामान को तोड़-फोड़कर खाद्य सामग्री को उठाकर और छीनकर ले जाते है। कई बंदर तो इतने ज्यादा उत्पाती है कि वह कभी भी किसी भी व्यक्ति पर हमला करके उसे घायल कर देते हैं। जिससे वह बेहद परेशान है। वहीं ग्रामीणों ने गांव के बाहर पोस्टर लगाकर यह बता दिया है कि विधानसभा में उन्हीं को वोट करेंगे जो इन बंदरों के आतंक से मुक्त कराएंगे। वही पोस्टर पर साफ शब्दों में लिखा है कि इस बार गांव के सभी मतदाता गण उन्हीं को वोट करेंगे जो वर्षों से झेल रहे बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाएगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव से बंदरों को जल्द से जल्द पकड़कर कई किलोमीटर दूर जंगल में छोड़ा जाए, ताकि उन्हें बंदरों के आतंक से निजात मिल सके। अब देखना है कि किस पार्टी के नेता गांव वालों को इस बंदरों के आतंक से उबार कर उनके मतों पर अपना अधिकार जमाते हैं।