चंदौली। नगर में सर्विस रोड पर प्रतिदिन जाम की समस्या को देखते हुए गुरुवार को सदर कोतवाल संतोष सिंह भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर गए। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सदर कोतवाल को देखते ही गुमटी में दूकान खोले दुकानदारों ने अपना दरवाजा बंद करने लगे तो वही ठेले खुमचे वाले दुकानदार इधर उधर भागने लगे।
इस दौरान सदर कोतवाल संतोष सिंह ने चेताया की कोई भी दुकानदार सड़क पर अवैध तरीके से ठेले खोमचे की दुकान नहीं लगाएगा। अगर कोई भी दुकानदार सड़क पर अवैध दुकान लगाते हुए पाया गया। तो दुकानदार के खिलाफ सख्त करवाई किया जाएगा।

सभी दुकानदार सर्विस रोड छोड़कर अपनी दुकान का संचालन करेंगे जिससे राहगीरों व आमजन को जाम की समस्या ना उठानी पड़े। इस दौरान उन्होंने सर्विस रोड पर अवैध तरीके से खड़े आधा दर्जन ऑटो वाहनों का चालान किया। इस कार्यवाही से ऑटो चालकों में भी हड़कंप मच गया। चालक अपनी अपनी ऑटो लेकर भागने लगे उन्होंने अपने मातहतों को निर्देश दिया। कि कोई भी ठेले खोमचे वाला सर्विस रोड पर दुकान लगाए हुए पाया जाता है। तो तत्काल उसके दुकान का चालान कर दिया जाए। वही अवैध तरीके से सर्विस रोड पर खड़े ऑटो बाइक का चालान किया जाए। इस दौरान एसआई धर्मेंद्र शर्मा अविनाश गुप्ता अरविंद कुमार कॉन्स्टेबल नगेंद्र कुमार चंद्रशेखर यादव अजय मौर्या अनूप पांडे योगेश प्रताप उपासना सुनीता यादव अर्चना यादव विभा त्रिवेदी मौजूद रहे।