सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बलुआ थाना अन्तर्गत इटवा गांव में बीते शनिवार की रात को हौसला बुलन्द चोरों ने घर का ताला चटकाकर लाखों के जेवरात सहित चार हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित द्वारा डायल 112 पर सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर जल्द ही घटना के अनावरण का भरोसा दिलाया। पीड़ित द्वारा बलुआ थाने में लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय व आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर पुलिस चौकी अन्तर्गत इटवा मथेला गांव के दयानन्द पांडेय पुत्र स्व०रामकृत पांडेय जो कि वाराणसी में रहकर प्राइवेट नौकरी करके परिवार का जीविकोपार्जन चलाते है। उनके घर में उनकी पत्नी, विवाहित बहन सहित छोटे छोटे बच्चे घर पर रहते है। प्रतिदिन की भांति खाना खाने के बाद ये लोग छत पर सोने चले गये। सुबह उठकर देखा तो घर के सामान बिखरे पड़े थे और जेवरात आदि रखे जाने वाले बाक्स और सूटकेस गायब थे। इधर उधर खोजने पर बाक्स और सूटकेस गांव के बाहर एक खेत में टुटा पड़ा मिला और सारे सामान गायब थे। पीड़ित परिवार की महिला द्वारा डायल 112 पर सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस और चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार ने जांच पड़ताल कर जल्द ही घटना के अनावरण की बात परिजनों से कही। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका स्वयं का और उनकी विवाहिता ननद किरन के गहने जो घर में रखे थे वे सारे चले गये।जिसमें सोने के गहनों में एक नथिया, एक मांगटीका, एक चेन, 4 अंगुठी, 3 मंगलसूत्र, 2 लवंग, 2 झालर, एक बाली, एक चन्द्रमा, चांदी के गहनों में 4 पायल, एक पैजनी, एक जोड़ा हाथपलानी, दो जोड़ा छाड़ा, 8 मीना, एक जोड़ी चुड़ीला सहित चार हजार नकदी की चोरी हो गई है। वहीं पीड़ित परिवार की महिलाएं घटना बताते हुए पुलिस के सामने रोती बिलखती रही। घटना के बाद गांव के जूटे ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में भी गांव के आनन्द तिवारी, मुनीर अंसारी, शंकर मौर्य सहित आधा दर्जन लोगों के घर इस तरह की घटना घटित हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी घटना का खुलासा पुलिस द्वारा नही किया जा सका है तो इस घटना का भी वहीं हाल होगा।