चंदौली अलीनगर क्षेत्र के गनख़्वाज़ा एआरटीओ ऑफिस के समीप सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 18 वर्षीय युवती की मौत हो गयी मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते हैं कि धुरिकोर्ट गांव निवासी जोगेंद्र राम अपने पुत्री रौशनी 18 वर्ष के साथ मोपेट से से मुगलसराय किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वो गनख़्वाज़ा गांव के समीप पहुचे की ट्रक ने किसी वाहन से पास लेने में जोरदार टक्कर मार दिया।घटना में रौशनी की मौक़े पर ही मौत हो गयी। वही जोगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना स्थल पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिए मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी।वही रौशनी के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।लोग रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।