Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी। घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाई में जुट गई।
बताते हैं कि मैढ़ी गांव निवासी दिनेश मिश्रा 48 वर्ष कलेक्ट्रेट में होमगार्ड के पद पर तैनात थे जो स्कूटी पर सवार होकर अपने परिवार से मिलने वाराणसी जा रहे थे। जैसे ही वह बिछिया गांव के समीप पहुंचे की तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार कर फरार हो गया। दुर्घटना में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई । स्थानीय लोगों को तत्काल पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल संतोष सिंह शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज परिजनों को सूचित किया मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोग रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।