चंदौली। नगर के मझवार रेलवे स्टेशन के समीप अटल सेतु ओवर ब्रिज से शनिवार को दो बाइक सवार अनियंत्रित हो कर नाले में गिर घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगो ने तत्काल दोनो व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला और तत्काल पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुची पुलिस ने आस पास की लोगो की सहायता से रस्सी के सहारे बाइक को नाले से बाहर निकाला और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के खगवल गांव निवासी बिनोद कुमार अपने गांव से रिश्तेदार को छोड़ने चंदौली आ रहे थे। लेकिन जैसे ही वो अटल सेतु ओवरब्रिज से नीचे उतर रहे थे। कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों नाले में गिर गए घटना देख आसपास के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को नाले से बाहर निकाला और वही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से रस्सी के सहारे नाले में गिरे बाइक को खींचकर बाहर निकाला। और पूछताछ कर घर के लिए रवाना कर दिया।