चंदौली। खाद की बढ़ती कालाबाजारी की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कृषि विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गुरुवार को 42 उर्वरक दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान स्टाक रजिस्टर, पीओएस मशीन, उर्वरकों में मिलावट परखी। वहीं 16 उर्वरक दुकानों से नमूने संग्रहित किए गए।
जिलाधिकारी ईशा दुहन ने जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए कृषि विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम गठित की है। टीम ने गुरुवार को विभिन्न तहसीलों में 42 उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। सदर तहसील में जिला कृषि अधिकारी बसंत दुबे के अलावा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता और चकिया एवं नौगढ़ तहसील में भूमि संरक्षण अधिकारी व सहायक निदेशक मत्स्य, सकलडीहा व पीडीडीयू नगर तहसील में उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान रजिस्टर पर स्टाक का मिलान किया गया। साथ ही पीओएस मशीन को चेक किया गया। वहीं 16 दुकानों से उर्वरक के नमूने संग्रहित किए गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में रबी की बुआई के चलते विभिन्न उर्वरकों की मांग में वृद्धि हुई है। इससे कृषकों को निर्धारित दर पर जोत के अनुसार गुणवत्ता युक्त उर्वरकों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही जमाखोरी व कालाबाजारी पर रोक लगाने को कार्रवाई की जा रही है