चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के सुरहुरिया मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होने से एक युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जहा मुगलसराय निजी चिकित्सालय में इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी।युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
विदित हो कि 20 फरवरी को देवरी कला गांव निवासी अरविंद तिवारी 17 वर्ष सड़क के किनारे मौजूद वनतूलसिया की झाड़ियों का सफाई कराने के लिए गांव के ही श्रमिक रवि विश्वकर्मा को अपनी बाईक पर बैठाकर लौवारी कला जंगल की ओर ले जाया जा रहा था।रास्ते में सुरहुरिया मोड़ के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी। जहा बाइक से गिरकर रवि विश्वकर्मा घायल हो गया।जिसका प्राथमिक उपचार कराकरके उसे घर भेज दिया गया। घर पहुंचे ही उसके सर मे तेज़ दर्द होने से लगा।और उसकी हालत गंभीर हो गयी। परिजनों ने उसको तत्काल मुगलसराय के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर एक पखवाड़े से चल रहे ईलाज के दौरान रविवार को सुबह उसकी मौत हो गई।
रवि विश्वकर्मा की मौत की खबर मिलते ही उसकी ईन्द्रावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है।