चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के छितों गांव में बुधवार की देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 58 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गई। आनन फानन में परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि छितों गांव निवासी माधुरी देवी गांव के ही खेत मे रोपाई करने गयी थी। देर शाम खेत से काम खत्म कर वापस अपने घर जा रही थी तभी अचानक रास्ते में तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। इस दौरान माधुरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी इससे वो गंभीर रूप से झुलस गयी मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना सूचना परिजनों को दिए। मौके पर पहुचे परिजनों ने आनन-फानन में माधुरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे इलाज़ के दौरान मृत घोषित कर दिया।
वही मृतिका के पति की मौत 20 वर्ष पहले ही हो चुकी है। उनके दो पुत्र अन्य प्रदेश में जीविकोपार्जन के लिए गए हुए हैं। माधुरी के मौत की सूचना दोनों पुत्रों को दे दी गई है। कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।