चन्दौली । बबुरी थाना क्षेत्र के हसनपुर कम्हरिया गांव के सिवान में सोमवार की शाम धान की रोपाई कर रही एक महिला की अकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते है कि कम्हरिया हसनपुर गांव निवासी उर्मिला (पत्नी वीरेंद्र) 45 वर्ष सोमवार की शाम खेत मे धान रोपाई का कार्य कर रही थी। इसी दौरान बरसात होने लगी । बारिश होने के बाद भी उर्मिला धान की खेत में अन्य लोगो के साथ रोपाई करती रही । तभी अचानक तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी तथा उर्मिला उसके चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी । घटना होते ही खेतों में कार्य कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए तथा इसकी सूचना बबुरी पुलिस को दी । सूचना पर पहुंचे बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गये ।