चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर कला गांव में मनलवार को में धान की खेत मे रोपाई कर रहे 15 वर्षीय बालक किशन यादव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी । आसपास खेत मे धान रोप रहे दहशत के कारण भाग खड़े हुए । परिजन उसे चहनियाँ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
महुअर कला गांव के किशन यादव फलाहारी बाबा इंटर कालेज कैथी में कक्षा 11 में पढ़ता है। इसी वर्ष हाईस्कूल में 85 प्रतिशत लाया था। पिता धनु यादव किसान है। मंगलवार की दोपहर में करीब 2 बजे अपने खेत मे धान की रोपाई कर रहा था । आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशन की मौत हो गयी । किशन के मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया । पिता धनु यादव,माँ गुंजा देवी ,छोटा भाई शांतनु का रोकर बुरा हाल रहा । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

