चंदौली आगामी त्यौहार के मद्देनजर रविवार को कोतवाली पुलिस ने नगर में पैदल गस्त कर लोगो से संवाद स्थापित किया और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कि।
इस दौरान कस्बा इंचार्ज विपिन सिंह ने पैदल गस्त कर भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लोगों को जागरूक किया। बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर बिनाबेबजह भीड़ एकत्रित कर रहे युवकों को कड़ी चेतावनी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना बेवजह सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में मजमा लगाते हुए नजर आये आया तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसआई विपिन सिंह ने कस्बे व क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कस्बे व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें कोई भी संदिग्ध व अराजकतत्व व्यक्ति नजर आने पर तुरंत कोतवाली अथवा 112 पर सूचना दें। जिसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी