चंदौली।सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर गुरुवार उस वक्त हड़कंप मच गया जब ससुराल और मायका पक्ष के आपसी विवाद में घंटो विवाहिता की लाश सड़क पर पड़ी रही। शोर शराबा सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को मौके पर पहुचे सदर कोतवाल शेषधर पांडेय ने मृतिका के शव के साथ दोनों पक्ष के लोगो को कोतवाली ले आये और आगे की कार्यवाही में जुट गए।
बताते है कि बिहार प्रान्त के मोहनिया थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर गांव निवासी अनूप पासवान के बहन रीमा देवी की शादी चांद थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी गुड्डू पासवान के बेटे सोनू पासवान के साथ हुआ मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गयी। ससुराल पक्ष के लोगो ने रीमा के परिजनों बिना सूचना दिए ही बनारस निजी चिकित्सालय में भर्ती करा कर इलाज़ करने लगे जहा इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी। गुरुवार को ससुराल पक्ष के लोग रीमा को लेकर घर आ रहे थे तभी मौत की खबर रीमा के भाई अनूप को लग गयी।अनूप परिजनों संग कटसिला गांव के समीप रीमा के लाश को रोककर हंगामा करने लगा। और ससुराल पक्ष के लोगो पर दहेज के नाम पर प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाने लगा। इस दौरान रीमा के परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे दोनों पक्ष का सोर सराबा सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों में तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दिए मौके पर पहुचे सदर कोतवाल शेषधर पांडेय मृतिका के शव के साथ दोनों पक्षों को कोतवाल ले आये औऱ लिखापढ़ी के साथ दोनों पक्षों को समझाबुझाकर उनको बिहार के लिए रवाना कर दिया।