Young Writer, चंदौली। कंदवा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुरूवार को 17 लोगों को आवारा कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर पहुंचकर एंटी रैबीज लगवाई। वहीं कुछ लोगों ने दवा-ईलाज के बजाय झाड़-फूक कराना ही मुनासिब समझा। विदित हो कि इन दिनों क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है, जिससे ग्रामीण दहशत में है। गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 17 लोग आए, जिन्हें आवारा कुत्तों द्वारा काटा गया था। इन सभी लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी घायलों को एंटी रैबिज लगाई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. शैलेन्द्र कुमार, डा.गौरव नंदन, डा.एसपी त्याग, संजय कुमार, सुदामा, तेजप्रताप, मृदुल, विनय आदि ग्रामीणों का दवा-ईलाज किया।