चंदौली।अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में आवारा सांड से ग्रामीणों में भय पैदा हो गया है। ग्रामीणों की मानो तो उक्त आवारा सांड अब तक आधा दर्जन ग्रामीणों को घायल कर चुका है। जिसको लेकर लोगो ने उसको पकड़कर गौशाला में डालने की मांग किया है।
बताते हैं कि पटपरा गाँव निवासी जियालाल चौहान घर से निकल कर गांव में घूमने जा रहे थे।कि अचानक रास्ते मे ही आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया। इससे बुरी तरफ घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह उनका सांड से बीचबचाव कर तत्काल उनको इलाज़ के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उनका इलाज़ चल रहा है। ग्रामीणों की माने तो आवारा सांड अब तक प्यारे लाल चौहान,पारन चौहान,सुनंदा जैसे लगभग आधा दर्जन लोगो को घायल कर चुका है।