चंदौली जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक आवास के समीप स्थित इंडियन बैंक की शाखा में करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कुछ तस्वीरें जारी की है । घटना को अंजाम देते समय चार लोग बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। बैंक में दाखिल होने से और बैंक में बाहर जाने तक का कारनामा सीसीटीवी में कैद हुआ है । हालांकि चोरों ने कई कैमरे भी निकाल लिए थे । लगभग 5 घंटे चार चोर बैंक में मौजूद रहे
और इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने 39 लॉकर काटे और करोड़ों के जेवरात लेकर चले गए । बड़ी बात यह रही नेशनल हाईवे 2 से सटे बैंक की शाखा का पीछे का हिस्सा खेतों से सटा हुआ है और चारों तरफ खेत ही खेत है । हालांकि जानकारी होने के बाद फॉरेंसिक टीम, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और पुलिस की टीमें मामले खुलासे में लगा दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज के समय के अनुसार 30 जनवरी कि रात लगभग 11:00 बजे के आसपास चोर बैंक के पिछले हिस्से में लगे खिड़की को गैस कटर से काटते हुए नजर आए और इसके बाद एक-एक कर चारों लोग बैंक के अंदर दाखिल हुए । सभी ने बैंक का मुआयना किया और जो भी संभव हो सका सीसीटीवी कैमरे को भी निकाल दिया ।
हालांकि कुछ कमरे तक वो नहीं पहुंच पाए। जिससे उनकी सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई । इसके बाद सभी चोर लॉकर रूम पहुंचे और वहां 39 लाकर को काटकर उसमें रखे गहने और अन्य सामान उठा ले गए। हालांकि इस दौरान चारों में से एक चोर का चेहरा खुला रह गया और वह कैमरे में कैद भी हो गया ।
इस बाबत सदर कोतवाल संजीव मिश्रा ने बताया की सीसीटीवी फुटेज जारी किए गए हैं यह चारों चोर 25 से 30 साल के बीच के उम्र के बताए जा रहे हैं । ऐसा लगता है कि उन्होंने घटना को अंजाम देने से पहले कई दिनों तक बैंक की रेकी की है विधिवत बैंक की पूरी निगरानी की है और उसके बाद उस घटना को अंजाम दिया है । बैंक का पीछे का हिस्सा खेतों से सटा हुआ है जहां आबादी नहीं है और सन्नाटा पसरा रहता है । इसी का फायदा उठाकर उन्हें घटना को अंजाम दिया। चुकी शनिवार और रविवार बैंक में छुट्टी थी । इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम देने के लिए चुना इस दौरान लगभग 5 घंटे तक सभी चोर बैंक में मौजूद रहे सभी सीसीटीवी फुटेज के रिकॉर्ड हासिल कर लिए गए हैं और पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रहे हैं जल्द इस मामले का खुलासा भी कर लिया जाएगा ।