चंदौली।मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत कटेसर गांव के समीप बृहस्पतिवार को ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना स्थल पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते है कि क्षेत्र के कटेसर गांव निवासी बाबू 25 वर्ष अपने घर से राम नगर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वो घर से कुछ दूर पहुचा की पड़ाव से रामनगर की तरफ जा रही ट्रेलर ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में बाबू की मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। वही घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को पकड़कर पुलिस के हलावे कर दिया। पुलिस से मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि बाबू की शादी दो वर्ष पहले हुआ था मृतक अपने एक माह की बच्ची व पत्नी को पीछे छोड़ गया। इससे रो रो कर परिजनों का बुरा हाल है।