Young Writer, चंदौली। हौसला बुलंद चोरों ने शुक्रवार की रात एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने बैंक के अंदर बोरे में भरकर रखा करीब 28 हजार रुपये सिक्के पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही बैंक में चोरी होने के बाद जानकारी के बाद पुलिस व बैंक कर्मियों में खलबली मच गयी। सूचना के बाद बैंक के उच्चाधिकारी और पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोरी के मामले की छानबीन की जा रही है।
बैंक ऑफ इंडिया एसपी आवास से थोड़ी दूर पर है। बैंक के ऊपर एक शॉपिंग काम्प्लेक्स बन रहा है। वहीं बिल्डिंग के चारों तरफ चहारदीवारी काफी नीचे है। ऐसे में सर्द के मौसम में देर रात गए चोरों पेड़ पर चढ़कर परिसर में दाखिल हुए। चोर जब बैंक का ताला तोड़ने में असफल रहे तो आठ इंच मोटी कंक्रीट की छत ही काट दी। करीब दो फिट चौड़ा सुराख कर बैंक के अंदर घुस गए। बैंक के अंदर सभी तालों को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कैश केबिन और लॉकर को तोड़ नहीं पाए। अंत में जब कामयाबी नहीं मिली तो बोरे रखे 28 हजार के सिक्के लेकर चले गए।
बैंक का गार्ड सुबह पहुंचा तो अंदर का हाल देख दंग रह गया। तत्काल शाखा प्रबंधक को सूचना दी। आनन-फानन में बैंककर्मी मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद बैंक के बड़े अधिकारी, एलडीएम शंकरचंद सामंत और पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों और पुलिस ने छानबीन की। बैंक तो तोड़ी गई छत और लाकर रूम का अवलोकन किया। बैंक के सायरन और सीसीटीवी कैमरे से भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। शाखा प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है, सिक्कों के अलावा बैंक से और क्या-क्या चोरी हुआ है। उधर, सीओ सदर अनिल कुमार राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बैंक शाखा के अंदर बोरे में रखा 28 हजार रुपये के सिक्कों के चोरी होने की पुष्टि हुई है। आगे की जांच व छानबीन पुलिस कर रही है। बैंक प्रशासन अभी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहा कि और क्या-क्या चोरी हुई है।
बैंक आफ इंडिया शाखा के बाहर मौजूद सीओ सदर व कोतवाल।
बैंक आफ इंडिया शाखा में चोरी की सूचना के बाद मौका मुआयना करती चंदौली पुलिस।