शहाबगंज। क्षेत्र के करनौल व बड़गांवा गांव के सिवान में लगी आग से सैकड़ों बीघा खेत का ठूठ जल गया। वहीं आगलगी से सोबंधा नहर के पास वनबासी बस्ती जलकर राख हो गयी।घटना की सूचना पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़तों को ढ़ांढस बधाया।
क्षेत्र के करनौल गांव के सिवान में सोमवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी।तेज हवा के साथ आग विकराल होकर सोबंथा नहर की पटरी पर बसे वनबासी बस्ती में पहुंच गयी। बस्ती के लोग जब तक कुछ समझते तक तक रिहायशी मकान धू धू कर जलने लगा।

ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया जाता तब तक घूरफेकन, शिवरात्री, जितेन्द्र, अनिल, श्यामलाल, पप्पू, कैलाश, ललिता, बुद्धू व शिकारी का मकान जलकर खाक हो गया, जिसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। वही सूचना पाकर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने बस्ती में पहुंचकर पीड़ितों से मिलकर ढांढस बधाया। उन्होंने राजस्व कर्मी को क्षति का आंकलन कर आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी संजीव सिंह भी अगलगी की घटना में हुए नुकसान की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे और नुकसान का मुआयना किया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सहित राजस्वकर्मी लोग उपस्थित रहे।