चंदौली। कलेक्ट्रेट पर चंदौली पालीटेक्निक कालेज के छात्रों ने छात्रवृत्ति ना मिलने को लेकर मंगलवार को हंगामा किया। इस दौरान कालेज प्रशासन के खिलाफ विद्यार्थी लामंबद नजर आए और विरोध में जमकर नारेबाजी की। कहा कि कालेज के शिक्षकों का बर्ताव छात्र–छात्राओं के प्रति ठीक नहीं है। छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं की जानकारी पूछने पर भी नहीं देते हैं। चंदौली मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक के छात्रों ने मंगलवार को छात्रवृत्ति वह लैपटॉप वितरण की मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोगों की छात्रवृत्ति नहीं आ रही है। वही दूसरे स्कूलों की छात्रवृत्ति समय से मिल रही है। समय से छात्रवृत्ति न मिलने के कारण हम लोगों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। वही स्कूल प्रशासन से बात करने पर हम लोगों के साथ टीचरों द्वारा अभद्रता की जाती है। और स्कूल से नाम काटने व परीक्षा में नंबर कम करने की धमकी दी जाती है। जिसको लेकर हम सभी छात्र अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी से अवगत कराने आये है। यदि हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम लोग बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान राहुल सिंह,आदर्श पांडेय,हेमंत,आनंद रघुवंशी, हिमांशु सिंह,अकरम,पंकज यादव, दिव्यांशु सिंह समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे।