चंदौली। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में गुरुवार को देवई ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मी उमेश यादव को निलंबित कर दिया। साथ ही नियामताबाद विकास खंड कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। वहीं जांच अधिकारी नामित करते हुए शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि बताया कि नियामताबाद ब्लाक के देवई ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी उमेश यादव बिना किसी सूचना के बीते 10 दिनों से कार्यस्थल से गायब था। यही नहीं उसके विरुद्ध ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर बनाने का आरोप है। ग्राम प्रधान उदयभान सिंह ने पत्र के माध्यम से शिकायत की है कि उक्त सफाई कर्मी बिना किसी जानकारी के फर्जी मुहर व फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अप्रैल माह का पेरोल व हाजिरी रजिस्टर पर वेतन लेने के लिए ब्लाक में जमा किया गया है। इससे सफाई कर्मी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं नियामताबाद विकास खंड से संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही जांच अधिकारी अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया गया है। वहीं एक पक्ष के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। उन्होंने चेताया कि सफाई कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।