चंदौली। चंदौली संसदीय क्षेत्र के सांसद को अपनी इलाज करने की आवश्यकता है। जो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। चंदौली सांसद आए दिन अनाप-सनाप बयान देते रहते है। उक्त बातें मुख्यालय पर शुक्रवार को भाजपा विधायक सुशील सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सरकार उनके कार्ययोजना को महत्व नहीं दे रही है। सांसद ने अभी एक बयान दिया है की उनके पहल पर सैयदराजा जमनिया ग्रीन फिल्ड फोर लेन सड़क स्वीकृत हुआ है। लेकिन उन्हें पता नहीं है। की किसी योजना कों स्वीकृत होने में कितना समय लगता है। अभी नौ माह व्यतीत हुए है और 2700 करोड की योजना पास हो गई। ऐसे लोग जनता को मुर्ख समझते है। जनपद के एक नेता ने शहीद स्मारक पर शहीदों के मुर्ति अनावरण पर टिप्पणी की। कहा कि क्षत्रियों की ही मूर्ति क्यों लगी उनको बताना चाहता हूँ कि 16 अगस्त 1947 को धानापुर की शहीद धरती का इतिहास में अपने प्राणों की न्यौछावर करने वाले रघुनाथ सिंह, मंगहू सिंह व हीरा सिंह थे। उसी धानापुर स्थल पर इन तीनों लोगों ने जान की बाजी लगाकर भारत माता का झण्डा फहराकर शहीद हो गए। किशुनपुरा में अगनू बिन्द के मूर्ति का अनावरण भी हुआ। सैयदराजा शहीद स्मारक स्थल पर जो शहीद हुए है। उन लोगो की मूर्ति बन रही है। जिनका नाम क्रमशः गणेश स्वर्णकार, फेकु राय, श्रीधर मौर्या जी। मेरा उद्देश्य शहीदों के शहीद स्मारक स्थल का विकास करना है, जातिगत राजनीत नहीं करता हूं। शहीदों के शहादत व उनके सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। जो पीडीए की कहानी कह रहे है। वो पीडीए का विकास नहीं कर रहे है। वह सिर्फ अपना विकास कर रहे है। शहीदों के मूर्ती अनावरण के सम्बन्ध में जो नेता ने टिप्पणी की है उनकी घोर निन्दा की जानी चाहिए। कहा कि धीना स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव के लिए हमने रेल मंत्री से 27 दिसंबर को मिलकर व पत्र देकर बात किया। चकिया नगर को सफारी बेल्ट और जनपद में विश्वविद्यालय को खुलवाना मेरा प्राथमिकता में है।